Bishweswar Tudu on Upsc Qualified Servants: बीजेपी नेता और मोदी सरकार में मंत्री विश्वेश्वर टुडु ने यूपीएससी क्वालिफाई अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक सभा के दौरान यूपीएससी के अधिकारियों को डकैत बता दिया.
जल शक्ति राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडु ने सरकारी स्कूल के समारोह को संबोधित कहा कि यूपीएससी के जरिये नियुक्त किए गए कई अधिकारी ‘डकैत’ हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि एक ‘मुर्गी चोर’ को दंडित किया जा सकता है, लेकिन खनिज माफिया चलाने वाले अधिकारी को छुआ नहीं जा सकता क्योंकि सिस्टम उसकी रक्षा करता है.