Mumbai: मुंबई में बाबा बागेश्वर (Dhirendra Shastri) का दिव्य दरबार सजने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Maharashtra Congress President Nana Patole) ने CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को पत्र लिखा है. उन्होंने मुंबई में 18-19 मार्च को होने वाले धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति न देने के लिए कहा है. नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं है.
बागेश्वर बाबा के दरबार का आयोजन ऐसे समय में किया गया है जब मुंबई में नगरपालिका चुनाव और अन्य राजनीतिक बदलावों को लेकर माहौल गरमा रहा है.