बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों खूब चर्चा में हैं. अब मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने उन्हें अपना बेटा समान बताया है. उमा ने कहा कि वो एक तपस्वी और अलौकिक हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जाकर उनके दर्शन करें. उमा बोलीं ये मैंने हमेशा कहा है और अब तो और जोर से यह बात कहूंगी.
बता दें कि हिंदू राष्ट्र के मुद्दे को मजबूती देने के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 फरवरी से बागेश्वर धाम गांव गढ़ा में 7 दिन का धार्मिक आयोजन करवा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे.