कर्नाटक के शिमोगा (Shimoga) में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या (Bajrang Dal Activist Murder) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि हर्षा की हत्या की जांच होनी चाहिए.
वहीं कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सी प्रताप रेड्डी ने कहा कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारियां कर ली गई हैं. जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां की जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि हत्या के बाद शहर में आगजनी और हिंसा की 14 अलग-अलग घटनाएं हुईं है. इसमें से तीन मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. कर्नाटक के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं और 12 से पूछताछ की जा रही है.
बता दें, कर्नाटक के शिमोगा में रविवार रात को बजरंग दल के 26 वर्षीय एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद सोमवार को अंतिम संस्कार के दौरान इलाके में हिंसा भड़की उठी. कुछ उपद्रवियों ने मौके पर पथराव किया और कुछ वाहनों को जलाने के साथ-साथ दुकानों में भी तोड़फोड़ की. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमोगा में कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. सुबह छह बजे से नौ बजे तक आवाजाही की इजाजत दी गई है.धारा 144 को शुक्रवार सुबह तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे