BJP के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को सीएम की कुर्सी से हटाकर बसवराज बोम्मई को कर्नाटक की सत्ता सौंपी गई. कहते हैं येदियुरप्पा ही बोम्मई को बीजेपी में ले आए. हालांकि वो मेहनती हैं, लेकिन बतौर मुख्यमंत्री बोम्मई के कार्यकाल में हिजाब, अजान और अन्य मुद्दों से कर्नाटक का माहौल गर्म रहा. कहते हैं कि यह मुद्दे बीजेपी आलाकमान को बहुत अच्छी नहीं लगी. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी हों या गृह मंत्री अमित शाह वे बोम्मई को सीएम चेहरा बताकर प्रचार करते रहे.
CM बसवराज बोम्मई शिगगाँव से उम्मीदवार हैं. साल 2008 से अबतक वो 3 बार विधायक रहे. बोम्मई का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ सवानूर से है. बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद जुलाई 2021 में बोम्मई ने मुख्यमंत्री का पद संभाला. बोम्मई को येदियुरप्पा का विश्वासपात्र माना जाता है और उन्होंने उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना था.