कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व सीएम एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने पीएम मोदी पर बनी BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री की निंदा के बाद अब पार्टी छोड़ दी है. बुधवार को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना रेजिग्नेशन लेटर ट्विटर पर शेयर भी किया है, जिसमें लिखा है कि मैंने कांग्रेस में अपनी सभी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने लिखा कि मुझ पर एक ट्वीट को डिलीट करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा वे लोग कर रहे थे जो फ्रीडम ऑफ स्पीच के लिए खड़े होने की बात करते हैं. लेकिन मैंने ट्वीट डिलीट करने से मना कर दिया.
बता दें कि अनिल एंटनी ने मंगलवार को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पार्टी की राय से बिल्कुल अलग एक ट्वीट किया था. जिसमें लिखा था कि बीबीसी एक सरकार प्रायोजित चैनल है और उसका इतिहास भारत को लेकर पूर्वाग्रह का रहा है. बीबीसी और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के विचारों को भारतीय संस्थानों के विचार से अधिक महत्व देना खतरनाक चलन है.