बीबीसी की ओर से पीएम मोदी और 2002 के गुजरात दंगों पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक गुरुवार को केरल कांग्रेस इकाई ने राजधानी तिरुवनंतपुरम में पीएम नरेंद्र मोदी पर केंद्रित विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की. इस विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रींनिंग हैदराबाद विश्वविद्यालय और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी की गई थी.
ये बी पढ़ें: TMC सांसद ने फिर साझा किया BBC डॉक्यूमेंट्री का लिंक, मोदी सरकार पर कटाक्ष
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के पूर्व सीएम एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी (Anil K Antony), बीबीसी की इस डॉक्यूमेंटी पर ऐतराज जताने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. अनिल एंटनी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर ऐतराज जताए जाने के बाद उन पर ट्वीट हटाए जाने को लेकर दबाव बनाया गया.
वहीं केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले ट्वीट ब्लॉक करने का आदेश दिया था. बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के YouTube के लिंक जिन ट्वीट के जरिए शेयर किए गए हैं, उनको भी ब्लॉक कर दिया गया है.