BBC Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रहार किया है. राहुल ने कहा कि सच्चाई चमकीली होती है, आप चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन सच को नहीं छुपा सकेंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री को भारत में बैन कर दिया गया है. मामले पर विदेश मंत्रालय डिफेंस मोड पर है. राहुल ने कहा कि मुझे लगता है यह असहिष्णुता की राजनीति है. हम एक लोकतांत्रिक देश (democratic country) हैं.
कांग्रेस नेता ने शास्त्रों का हवाला देकर कहा कि सच्चाई हमेशा सामने आती है. आप उसे कैद नहीं कर सकते हैं. राहुल ने कहा कि आप मीडिया को दबा सकते हैं, संस्थानों को नियंत्रित कर सकते हैं, CBI, ED और सभी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सच तो सच होता है.