BBC Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने एकबार फिर अपने ट्वीटर हैंडल पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ ('India: The Modi Question') का लिंक शेयर किया है. इससे पहले भी रविवार और मंगलवार को TMC सांसद ने इस डॉक्यूमेंट्री का लिंक शेयर कर लिखा था, 'हमें क्या देखना है हम सोचेंगे, सरकार नहीं.' उन्होंने कहा कि वह सेंसरशिप (censorship) कतई स्वीकार नहीं करेंगी.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब और ट्विटर (youtube and twitter) पर ब्लॉक कर दिया गया है.