कांग्रेस को (Congress) पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर असंतुष्ट नेताओं का समूह सक्रिय हो गया है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली (Veerappa Moily) ने कांग्रेस के बागी गुट G23 के नेताओं से धैर्य रखने की अपली की है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल बीजेपी (BJP) जिस स्थिति में है, वो हमेशा ऐसी नहीं रहने वाली है. उन्होंने कहा कि मोदी युग (Modi Era) के बाद बीजेपी बिखर जाएगी.
ये भी पढ़ें: CM भगवंत मान की कैबिनेट का शपथ ग्रहण कल, जान लें कौन होंगे मंत्री
गौरतलब है कि पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का गुट G23 आलाकमान से नराज है. इस बाबत गुलाम नबी आजाद के घर इन नेताओं की तीन बैठक भी हो चुकी है. हालांकि अब तक G23 ने कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है. मोइली के बयान को कांग्रेस को टूट से बचाने की कवायद के तौर पर देखें या फिर इसके असल में कुछ मायने हैं.