दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज तिहाड़ जेल वापस लौटना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए तीन हफ्ते यानी 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. जो खत्म हो चुकी है.
जेल वापसी से पहले केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए अपनी X पोस्ट में खास संदेश लिखा-
'माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया. माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार.
आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूँगा. दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा. पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा. वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊँगा. और वहाँ से पार्टी दफ़्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूँगा। वहाँ से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊँगा.
आप सब लोग अपना ख़्याल रखना. जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. जय हिन्द!'
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति से जुड़े घोटाला मामले में आरोपी है.