Bengal: कोलकाता हाईकोर्ट ने संदेशखाली मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि इस मामले की जांच अब सीबीआई जांच करेगी. कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले के आरोपी शाहजहां को सीबीआई को सौंपने को कहा है
इस मामले में नेजाट और बोन्गा थाने में जो तीन मामले दर्ज हुए थे उनकी जांच भी अब सीबीआई करेगी. ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में भी कोलकता हाईकोर्ट ने अहम आदेश जारी किए हैं. इस मामले की जांच अब एसआईटी नहीं करेगी बल्कि इसकी भी सीबीआई ही जांच करेगी
आपको बता दें कि घटना के 55 दिनों बाद टीएमसी से निलंबित नेता शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शाहजहां शेख संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी है और वो लगातार फरार चल रहा था. मिनाखा इलाके से शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई थी. ED की टीम पर हमले के बाद शाहजहां शेख 55 दिनों तक फरार था. गिरफ्तारी के मामले में विपक्ष लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रहा था.