पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee)और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 21 करोड़ की नकदी मिलने के बाद भी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee)के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है और इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को अर्पिता मुखर्जी के एक और ठिकाने से भारी मात्रा में कैश (Cash) मिला है. कैश इतना ज्यादा है कि उसे गिनने के लिए मशीने और बैंक के 5 अधिकारियों को बुलाया गया है. ऐसी भी ख़बरें हैं कि ED ने अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़े: National Herald Case:सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, 3 दिनों में 11 घंटे तक हुए सवाल-जवाब
21 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था
बता दें कि अर्पिता मुखर्जी फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. ED की टीम ने 22 जुलाई को ही अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से 21 करोड़ रुपये कैश बरामद किए थे और यह दूसरी बार है जब अर्पिता के ठिकाने से भारी मात्रा में कैश मिला है. पार्थ चटर्जी भी पुलिस कस्टडी में हैं.
अर्पिता की डायरी खोलेगी कई राज
ईडी को अर्पिता मुखर्जी के पास से दो डायरी भी मिली हैं. सूत्रों के मुताबिक एक डायरी में अर्पिता मुखर्जी के बैंक खातों (Bank Account)की जानकारी है और अब ईडी यही पड़ताल करने में जुटी है कि अर्पिता के बैंक खातों में इतनी बड़ी रकम आती कहां से थी.