Bengal News: केंद्रीय गृहराज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nishith Pramanik) के काफिले पर हुए हमले के मामले में बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने कार्रवाई की है. पुलिस ने हमले के आरोप में भाजपा (BJP) के ही 22 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर बीजेपी भड़की हुए हैं. भाजपा का आरोप है कि जांच को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस प्रभावित कर रही है. वहीं, टीएमसी (TMC) का दावा है कि ऐसा कोई हमला ही नहीं हुआ और यह घटना भाजपा की ओर से रची गई है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से सिसोदिया को राहत नहीं, कहा- हाईकोर्ट जाएं
बता दें कि निशीथ प्रमाणिक ने 25 फरवरी को आरोप लगाया था कि टीएमसी के समर्थकों ने कूचबिहार जिले के दिनहाटा में उनके काफिले पर हमला किया. जिसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने काफिले पर हमला करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. बोस की फटकार के बाद बंगाल पुलिस ने ये गिरफ्तारियां की गईं है.