टीचर भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को सोमवार को PMLA कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद पार्थ और अर्पिता को 3 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेज दिया है. ईडी का ये भी कहना है कि अर्पिता ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसके घर से मिला करोड़ों रुपया पार्थ का है.
कोर्ट में ED का कहना था कि ये सीरियस स्कैम है. इन दोनों से पूछताछ की जानी जरूरी है. इस केस में अभी करीब 22 करोड़ बरामद हो गए हैं, जबकि 100 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी और होनी है.
ये भी पढ़ें| UP News: क्रॉस वोटिंग करने वालों को खोज रहे अखिलेश, 5 विधायकों पर ले सकते हैं एक्शन
ईडी ने कोर्ट में अर्पिता और पार्थ चटर्जी दोनों की 14 दिन की हिरासत मांगी थी. ईडी ने कहा था कि शुरूआती जांच से पता चला है कि पार्थ चटर्जी की 'करीबी' अर्पिता मुखर्जी 'वित्तीय गड़बड़ी' के लिए करीब 12 फर्जी कंपनियां चला रही थीं.