भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भड़की हिंसा (violence) के बाद यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, इसके बावजूद शनिवार सुबह हावड़ा (Howrah) में उपद्रवियों ने एक बार फिर से पथराव और आगजनी की. मौके पर तैनात पुलिस फोर्स के ऊपर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थर फेंके. हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठियां औ आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भी इन हिंसक घटनाओं को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सीएम बनर्जी ने इन हिंसक घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है. ममता बनर्जी ने बकायदा ट्वीट के जरिए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि- जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि हावड़ा में पिछले दो दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही हैं. इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं और वे दंगे कराना चाहते हैं - लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि आम लोग भाजपा के पापों की सजा क्यों भुगतें?
बता दें कि शुक्रवार को हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो पार्टी कार्यालयों को फूंक दिया था. थाने पर हमले के साथ पुलिस के कई वाहनों को जला दिया था, इसके साथ ही कई घरों में तोड़फोड़ भी की थी. शनिवार को हावड़ा के अधिकांश हिंसा ग्रस्त इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही हालात को देखते हुए 15 जून तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची में नमाज के बाद हिंसा में 2 की मौत, पुलिस फायरिंग में हुए थे जख्मी