Bengaluru News: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी पर दिवाली के दौरान बिजली चोरी का आरोप लगा है. कांग्रेस के आरोप के बाद बेंगलुरु बिजली आपूर्ति कंपनी ने जेडीएस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया. हालांकि कुमारस्वामी ने कहा कि यह उनकी गलती नहीं, बल्कि एक निजी डेकोरेटर की गलती थी, जिसने पास के बिजली के खंभे से सीधे कनेक्शन ले लिया.
बता दें कि कांग्रेस ने एच डी कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा, ''दुनिया के एकमात्र ईमानदार व्यक्ति एच डी कुमारस्वामी का जेपी नगर स्थित आवास बिजली के खंभे से सीधे अवैध बिजली कनेक्शन के साथ सजावटी रोशनी से जगमगा रहा था. यह त्रासदी है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को इतनी गरीबी का सामना करना पड़ा कि वह बिजली चोरी करे.''
Chhattisgarh Election: महिला वोटर्स को साधने में जुटीं बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियां