Bhagwant Mann Marriage : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. आपको बता दें कि भगवंत मान के दो बच्चे हैं और वो पहली पत्नी को 5 साल पहले ही तलाक दे चुके हैं, यही वजह है कि 48 साल के भगवंत मान की दूसरी बार शादी करने की चर्चा हर तरफ हो रही है. भगवंत मान से पहले भी ऐसे कई नेता रहे हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की. चलिए आपको ऐसे ही मुख्यमंत्रियों के नाम बताते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
समाजवादी पार्टी के जनक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी मालती देवी से हुई थी. जबकि दूसरी शादी उन्होंने 64 साल की उम्र में खुद से 20 साल छोटी साधना गुप्ता से की थी.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह भी दो शादी करने वाले नेताओं में शामिल हैं. दिग्विजय सिंह की पहली शादी साल 1969 में आशा कुमारी से हुई थी लेकिन 2013 में आशा कुमारी के निधन के बाद उन्होंने 64 साल की उम्र में टीवी पत्रकार अमृता राय से शादी की
दो बार शादी करने वालों में उत्तराखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का नाम भी आता है. उनकी पहली शादी 1953 में सुशीला तिवारी से हुई थी लेकिन साल 2013 में उन्होंने दूसरी शादी अपनी पूर्व प्रेमिका उज्जवला शर्मा से की. एनडी तिवारी ने जब यह शादी की तब वह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज नेता थे. तब उनकी उम्र 88 वर्ष थी.
इसे भी देखें: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कल शादी, डॉ. गुरप्रीत कौर से रचाएंगे शादी
अगर कुछ और नेताओं की बात करें. तो शशि थरूर भी उन नेताओं में शामिल हैं. जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां की. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने साल 2010 में 54 साल की उम्र में सुनंदा पुष्कर से शादी की थी. हालांकि शादी के 4 साल बाद 2014 में सुनंदा का रहस्यमय हालत में निधन हो गया था.
कांग्रेस नेता रहे कपिल सिब्बल भी दो शादियां कर चुके हैं. पहली पत्नी नीना सिब्बल के कैंसर से निधन के बाद उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता प्रोमिला से शादी की.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी दो शादियां कर चुके हैं. पहली पत्नी से तलाक के बाद मनोज तिवारी ने 27 अप्रैल 2020 को सुरभि तिवारी से दूसरी शादी की थी.