सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण (Oath ceremony in Punjab) समारोह शनिवार सुबह 11 बजे पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में होगा. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) राजभवन में नवनिर्वाचित विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. सूत्रों के मुताबिक राज्य में हिंदू और दलित समुदायों से एक-एक डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाए जा सकते हैं.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और प्रमुख दलित चेहरे के तौर पर स्थापित हरपाल सिंह चीमा डिप्टी सीएम पद के लिए सबसे आगे हैं. चीमा दिर्बा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.
भगवंत कैबिनेट में हरपाल सिंह चीमा के अलावा आम आदमी पार्टी के इन नेताओं के नाम मुख्य रूप से मंत्री पद के लिए चर्चा में हैं.
संभावित मंत्रियों की लिस्ट
कुलतार सिंह सांडवा
अमन अरोड़ा
गुरमीत सिंह मीत हेयर
जयकिशन सिंह रोडी
कुंवर विजय प्रताप सिंह
गुरमीत सिंह खुदियां
सूत्रों के मुताबिक कुल 11 में से तीन महिला विधायक कैबिनेट का हिस्सा होंगी.
और पढ़ें- पंजाब में भ्रष्टाचारियों की अब खैर नहीं, दूसरे ही दिन एक्शन में दिखे सीएम भगवंत मान
तलवंडी साबो विधायक बलजिंदर कौर और नवजोत सिंह सिद्धू को हराने वाली पहली बार की जीवन ज्योत कौर को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.
वहीं जगराओं से विधायक सरबजीत कौर मानुके को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
मालवा बेल्ट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक मंत्री मिल सकते हैं क्योंकि पार्टी ने यहां की कुल 69 में से 66 सीटों पर जीत हासिल की है.