Bhagwant Mann On Gun Culture: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) ने प्रदेश में बढ़ रहे गन कल्चर को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. पंजाब सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है. पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन सख्त वर्जित होगा. सीएम भगवंत मान ने अभी तक जारी सभी हथियारों के लाइसेंस की अगले 3 महीनों के भीतर पूरी समीक्षा करने के लिए कहा है. इसके साथ ही नए असलहा लाइसेंसों के बनने पर भी रोक लगा दी है. जब तक डीसी व्यक्तिगत तौर पर संतुष्ट न हों और तब तक नए हथियार के लाइसेंस जारी नहीं किया जाएंगे.
सख्ती का आलम ये है कि अब आने वाले दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी. सबसे बड़ी बात ये है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इतना ही नहीं मान सरकार ने गीतों में गन कल्चर प्रमोट करने पर भी पाबंदी लगा दी है. हथियारों या हिंसा का गुनगान करने वाले गीत बैन किए जाएंगे.
सामूहिक या धार्मिक कार्यक्रमों और शादी समारोह में भी हथियार लेकर जाने पर रोक लगाई गई है. इससे सार्वजनिक तौर पर लोगों की जान-माल को खतरा होता है. ऐसा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: President Murmu: राष्ट्रपति के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में टीएमसी बैकफुट पर, सड़कों पर उतरी बीजेपी