आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 48 साल के भगवंत मान पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम हैं. उनसे पहले प्रकाश सिंह बादल ने 43 साल की उम्र में सीएम पद की शपथ ली थी. भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में सीएम पद की शपथ ली. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मान के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत दिल्ली आप के तमाम नेता शामिल हुए. मान ने पंजाबी में ईश्वर के नाम पर शपथ लेने के बाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. शपथ ग्रहण के बाद मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं और वर्करों को अहंकार बिल्कुल नहीं करना है. उन्होंने केजरीवाल (Kejriwal) की तारीफ की और उनके लिए तालियां भी बजवाईं.
मान के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. भगवंत मान की अपील के बाद उनके समर्थक बसंती रंग की पगड़ी और दुपट्टा ओढ़कर समारोह में पहुंचे.
शपथ ग्रहण समारोह में भगवंत मान के अलावा अरविंद केजरीवाल समेत किसी अन्य नेता ने भाषण नहीं दिया. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया.