Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को आठवां दिन है. इस बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले पर एक बार फिर असम में हमला किये जाने की घटना सामने आ रही है.
कांग्रेस का आरोप है कि इस बार जमुगुड़ी में भाजपा समर्थकों ने काफिले पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के आगमन से पहले उनके रूट पर बीजेपी कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे थे, तभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कुछ गाड़ियां उस इलाके से गुजर रही थीं. बीजेपी समर्थकों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कैमरा क्रू पर भी हमला किया. कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर घटना की जानकारी दी है.
इसमें कहा गया है कि "असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान BJP के गुंडों ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की गाड़ी को रोका, गाड़ी पर लगे यात्रा के स्टीकर को फाड़ दिया. BJP के गुंडों ने कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य सदस्यों पर भी हमला किया, जिसमें महिलाएं भी थीं. इन गुंडों के हाथ में BJP का झंडा था। साफ है कि यह घटना सीधे तौर पर असम के मुख्यमंत्री के इशारों पर की गई है. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को मिल रही सफलता ने BJP की नींद उड़ा दी है. वे डरे और घबराए हुए हैं. यही वजह है कि वे इस तरह की कायराना हरकत पर उतर आए हैं. लेकिन, हम इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' जारी है. न्याय का हक, मिलने तक "