Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के ब्रेक के बाद आज यानी रविवार से फिर शुरू हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह यात्रा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से दोपहर 2 बजे से दोबारा शुरू हो रही है. इस सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जलपाईगुड़ी पहुंच गए हैं.
जलपाईगुड़ी के पीडब्लूडी मोड़ से शुरू होकर ये यात्रा अलग-अलग इलाकों से होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचेगी.रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलीगुड़ी में थाना मोड़ से एयर व्यू मोड़ तक राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे और फिर वहां जनसभा करेंगे. हालांकि, जनसभा की प्रशासनिक अनुमति नहीं मिली है.
इसके बाद राहुल गांधी अपनी आगे की यात्रा बस से करेंगे जहां वो उत्तर दिनाजपुर जिला के सोनापुर के लिए बढ़ जाएंगे. वहीं, शिविर में वह आज रात्रि विश्राम करेंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से आरम्भ की थी. इस यात्रा ने आगे बढ़ते हुए नागालैंड,अरुणाचल प्रदेश, असम से होते हुए अब पश्चिम बंगाल में कदम रखा है. हालांकि यात्रा के बंगाल पहुंचने से बाद इसे दो दिन का ब्रेक दिया गया था.