Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार के सासाराम में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रैली की और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी साथ रहे. राहुल ने कहा कि "बीजेपी आरसएस ने भारत में नफरत फैलाई" उन्होने कहा, "आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है?... आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी?... क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखा?... क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे। वो भूखे मर रहे थे.... राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में हिंदुस्तान के सभी अमीर लोग थे लेकिन एक गरीब, किसान या मजदूर नहीं दिखाई दिया... "
वहीं कांग्रेस की भारत न्याय जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम में रैली को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भाजपा की तरफ चले गए... उनके पास कोई जवाब नहीं है कि वो भाजपा की तरफ क्यों चले गए? हम नहीं बता सकते कि उन्हें ED का डर है या CBI का... प्रधानमंत्री मोदी जवाब नहीं देना चाहते हैं... अगर हम(विपक्ष) सवाल पूछते रहे तो प्रधानमंत्री मोदी CBI, ED और IT को हमारे पीछे लगा देते हैं... हम लोग डरने वाले नहीं हैं..."