Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हो गए हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, "...अगर आप गरीब हैं तो आपके साथ 24 घंटे इस देश में अन्याय होगा... नफरत का कारण अन्याय है, इसलिए हमने अपने यात्रा में न्याय शब्द को जोड़ दिया है..." राहुल ने कहा " इस देश में पिछड़े वर्ग के 50 फीसदी हैं वहीं दलित 15 फीसदी है, अल्पसंख्यक 15 फीसदी हैं. अब आप 88 फीसदी में एक भी सीनियर मैनेजमेंट भी नहीं है और न ही मीडिया का मालिक है"
इससे पहले यात्रा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है। मुझे इस बात की खुशी है कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है...आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं...हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन और PDA की लड़ाई NDA को हराने का काम करेगी..."
Bharat Jodo Nyay Yatra: आगरा में दिखा जोश जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए अखिलेश