Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एमपी के मुरैना में राहुल गांधी ने रैली की. उन्होने किसान आंदोलन से लेकर जाति जनगणना और अग्निवीर योजना को लेकर केन्द्र पर जमकर हमला किया.
राहुल गांधी ने कहा कि "जैसे ही किसानों का फसल तैयार होता है सरकार एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के नियम बदल कर उद्योगपतियों को फायदा देती है. जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम एमएसपी देंगे किसानों को. ये है आर्थिक कल्याण अब पिछड़े वर्ग 73 फीसदी आबादी में से कोई उद्योगपति नहीं मिलेगा. सीनियर मैनेजर भी कोई नहीं मिलेगा, मीडिया के मालिकों के नाम निकालो, बड़े बड़े रिपोर्टर्स के नाम निकालो, वहां भी पिछड़े वर्ग का कोई नाम नहीं मिलेगा. बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिक नहीं बनना चाहते, प्राइवेट यूनिवर्सिटी, सेंट्र्ल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर की लिस्ट देखो इसमें आपके 10 फीसदी मिलेंगे वो भी छोटे-छोटे प्रोफेसर हैं."
राहुल गांधी ने कहा "जब बजट बांटने का काम होता है तो 73 फीसदी को कोने में बैठा दिया जाता है देश का 6 फीसदी बजट आपको मिलता है. पूरा फायदा 10 फीसदी उद्योगपतियों को दिया जाता है. देश में अन्याय खत्म हो और गरीब को न्याय मिले. सामाजिक न्याय का क्रांतिकारी कदम जाति जनगणना है. जिस दिन ये हो गया उस दिन 73 फीसदी को इस देश में भागीदारी मिलनी शुरू हो जाएगी".
राहुल ने अग्निवीर योजना को लेकर केन्द्र को कटघरे में खड़ा किया. उन्होने कहा कि "अग्निवीर योजना में दो तरीके के शहीद बनने जा रहे हैं अगर शहीद अग्निवीर हैं तो उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, पेंशन नहीं मिलेगी. उन्हें कहा जाएगा आपने अपनी जान दे दी लेकिन देश आपकी इज्जत नहीं करेगा"