Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इस समय पश्चिम बंगाल पहुंची है. यहां मुर्शिदाबाद में राहुल ने बीड़ी बनाने वाले श्रमिकों से मुलाकात की.
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल जमीन पर बैठ कर श्रमिक महिलाओं से बात कर रहे हैं और उनकी परेशानी सुन रहे हैं. राहुल के साथ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी वहां मौजूद दिखें.
बता दें कि राहुल की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. इसके बाद असम से होते हुए यात्रा ने पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया था. इसके बाद दो दिन के विराम के दौरान गांधी नई दिल्ली लौट गए थे.
यात्रा ने 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश किया और मुर्शिदाबाद से गुजरने के बाद एक फरवरी को इस राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश करेगी.