कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने कन्या कुमारी से कश्मीर तक का सफर पूरा किया है. 145 दिनों तक चली इस यात्रा में कांग्रेस को जेडीयू, शिवसेना, टीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, आरजेडी, जेडीयू,सीपीएम, पीडीपी, जेएमएम समेत 12 दलों का समर्थन मिला. यही वजह रही की इन दलों के नेता राहुल गांधी के साथ यात्रा करते भी नजर आए. इस दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक बैठकों, 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरी.
Bharat Jodo Yatra: तेज बर्फबारी में भी डटे रहे राहुल के साथ विपक्षी नेता...दिया एकता का संदेश
यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टीशर्ट की चर्चा रही वहीं उनका साथ देते स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट, उर्मिला मातोंडकर, रिया सेन, अमोल पालेकर, काम्या पंजाबी, तमिल-तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री पूनम कौर, अभिनेत्री रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी,राम्या, रितु शिवपुरी शामिल हुईं. इसके अलावा दिग्गज समाज सेवी अरुणा राय के साथ योगेंद्र यादव, गायक और लेखक टीएम कृष्णा, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा भी शामिल हुए. राहुल गांधी ने कहा कि भारत से किया वादा पूरा हो गया है. इस यात्रा में लाखों लोगों का साथ मिला. कुछ ने मुझसे बात की, कुछ ने मुझे अपना साथ दिया. राहुल बोले, इस यात्रा को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. इस यात्रा का असल उद्देश्य देश को एक करना था और इस दौरान हमें लोगों से इस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.