केरल (Kerala) से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ कि जवान तो क्या बूढो में भी जोश भर गया. कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यंमत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और राहुल गांधी ने दौड़ लगाकर यात्रा में जोश भर दिया. 75 साल के सिद्धारमैया का हाथ पकड़कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जैसे ही दौड़ना शुरू किया तो समर्थकों ने हूटिंग शुरू कर दी. सिद्धारमैया भी राहुल के साथ बराबर दौड़ते रहे.
Viral Video: ट्रेन में सीट को लेकर आपस में भिड़ीं महिलाएं, एक दूसरे को जमकर पीटा
'फिट, फैब और मजा’
इस वीडियो को कांग्रेस, राहुल गांधी और सिद्धारमैया समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने शेयर किया है. इस वीडियो में केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) समेत कई कांग्रेसी नेता नजर आ रहे हैं. कुछ दूर दौड़ने के बाद दूसरे कांग्रेस नेता रुक गए जिसके बाद राहुल ने भी भागना बंद कर दिया. कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘ फ़िट, फैब और मज़ा’
बता दें कि राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' केरल से शुरू की थी. जो करीब 150 दिन बाद 3500 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू कश्मीर में खत्म होगी. 12 राज्यों से होकर गुजरने वाली ये यात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है.
Bhagwat on Population: भागवत ने की धर्म आधारित जनसंख्या असंतुलन की बात, क्या है हकीकत?