Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में विपक्षी एकता (opposition unity) दिखाई दे सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने तमाम विपक्षी दलों को इसके लिए चिट्ठी लिखी है. खरगे ने कहा कि गर्मी, सर्दी और बारिश में यात्री रोजाना 20-25 किमी पैदल चलते हैं. उन्होंने यात्रा के संदेश को लाखों लोगों तक पहुंचाया है.
30 जनवरी को श्रीनगर में आयोजित होने वाले भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में TMC, JDU, शिवसेना, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, सपा, BSP, DMK, CPI, CPM, JMM, राष्ट्रीय जनता दल समेत 21 दलों को आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: आखिर राहुल गांधी ने खोला राज, बताया क्यों सर्दी में भी पहन रहे हाफ टी-शर्ट ?
बता दें 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त हो रही है. उसी दिन राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराएंगे.