'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) का जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दूसरा दिन है. यात्रा के कठुआ पहुंचते ही बारिश होने लगी. बावजूद इसके शात्रा में शामिल लोगों में उत्साह की कोई कमी नहीं देखी गई. उधर पहली बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी यात्रा के बीच टी शर्ट के बजाय जैकेट पहने नजर आएं. राहुल की आज की यात्रा सुबह 8 बजे हटली मोड़ से शुरु हुई, जो अरोडिया तक चलेगी.
ये भी पढ़ें : Indian Railways: रेलवे ने रद्द कीं 250 से ज्यादा ट्रेनें, घर से निकलने से पहले करें चेक
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' कल शाम जम्मू कश्मीर पहुंची थी. इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत समेत अन्य लोगों ने यात्रा का अभिनंदन किया.