Bharat Jodo Yatra: राहुल-पादरी की मुलाकात पर बीजेपी का निशाना, पादरी बोले 'जीसस ही असली गॉड'

Updated : Sep 17, 2022 17:25
|
Editorji News Desk

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर निकले हुए हैं. जहां लोगों से लगातार से मुलाकात कर रहें हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. दरअसल, राहुल गांधी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 10 सितंबर को विवादित कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया (George Ponnaiya) से मुलाकात की. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल और पादरी जॉर्ज पोन्नैया एक टेबल पर बैठकर बात कर रहें हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया राहुल गांधी के सामने जीसस क्राइस्ट को असली भगवान बता रहे हैं और हिन्दू देवी-देवताओं को असली गॉड मानने से इनकार करते दिखते हैं. 

तभी, राहुल गांधी पूछते हैं कि क्या जीसस क्राइस्ट भगवान का रूप हैं? क्या यह सही है? इस पर पादरी जॉर्ज पोन्नैया इस वीडियो में राहुल गांधी को समझाते हैं कि जीसस क्राइस्ट ही असली भगवान हैं, शक्ति या बाकी देवता नहीं हैं. बता दें कि इससे पहले भी जॉर्ज पोन्नैया अपने कई विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं. पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ हेट स्पीच देने के मामले में उन्हें मदुरैय से गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढ़ें: Racist attack in US: 'भुगतने पड़ेंगे परिणाम, वापस लौट जाओ'...भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद से नस्लीय भेदभाव

बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने क्यों? 

राहुल गांधी ने जॉर्ज पोन्नैया से चर्च में जाकर मुलाकात की थी. हालांकि, इस मुलाकात पर अब भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. राहुल गांधी की पादरी के साथ मुलाकात और हिंदू देवी-देवताओं के ऊपर की गई इस बयानबाजी को लेकर भाजपा हिंदू देवी-देवताओं को अपमान बता रही है और वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. 

वहीं, कांग्रेस ने इस वीडियो को भाजपा की शरारत बताया है. राहुल गांधी और तमिल पादरी जॉर्ज पोन्नैया के वायरल वीडियो पर कांग्रेस के जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. भारत जोड़ो यात्रा के सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Supreme Court: लावारिस कुत्तों को खाना देने से पहले जानें जरूरी खबर, रहमदिली दिखाई तो मुआवजा भी देना होगा

 

Bharat Jodo Yatra:Rahul GandhiCongressBJP

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?