'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीजेपी (BJP) पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे. इसकी बानगी एक बार तब दिखी जब उन्होंने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान राहुल ने कहा कि बीजेपी युवाओं, किसानों और मजदूरों के दिलों में पहले डर फैलाती है और फिर इस डर को हिंसा में बदल दिया जाता है.
बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) से गुजरने के बाद 'भारत जोड़ो यात्रा' बुधवार को मध्य प्रदेश पहुंची जहां 12 दिवसीय यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई. इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले, मध्य प्रदेश कांग्रेस के चीफ कमलनाथ (Kamalnath), दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर मौजूद रहे.
राहुल ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ की जा रही है. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि आज का हिंदुस्तान अन्याय का हिंदुस्तान है जो हमें नहीं चाहिए. महंगे पेट्रोल और रसोई गैस के लिए आम आदमी की जेब ढीली हो रही है और उनकी जेबों से निकलने वाला पैसा तीन-चार उद्योगपतियों के पास जा रहा है.
राहुल ने एक पांच वर्षीय बच्चे को अपने मंच पर बुलाया जो डॉक्टर बनना चाहता था. राहुल ने कहा कि आज के समय रुद्र के डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं हो सकता क्योंकि उसे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने के लिए उसके मां-बाप को करोड़ों रुपये खर्चने होंगे. फीस देने में असमर्थता की वजह से उसे मजदूरी करनी पड़ेगी.