राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में सबसे ज्यादा चर्चा उनकी हाफ टी-शर्ट (Rahul Gandhi Half T-shirt) की हो रही है. कड़ाके की ठंड में भी राहुल सफेद रंग की हाफ टी-शर्ट में ही पदयात्रा कर रहे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल था कि राहुल को इतनी शक्ति कहां से मिल रही है.
इसे लेकर अब राहुल गांधी ने खुद जबाव दिया है. हरियाणा में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब वो मध्य प्रदेश की यात्रा पर थे, तो उन्हें तीन गरीब लड़कियां फटे कपड़ों में मिलीं और वो कांप रही थीं, राहुल ने कहा कि मैं उन लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें ठंड लग रही थी, तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी. राहुल बोले कि वो तबतक स्वेटर नहीं पहनेंगे जबतक उन्हें ठंड नहीं लगती.
यहां भी क्लिक करें: Mithun Chakraborty को नई जिम्मेदारी देने जा रही BJP, त्रिपुरा चुनाव में संभाल सकते हैं कमान