Bharat Jodo Yatra: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandavi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन करने को लेकर चिट्ठी लिखी. चिट्ठी के बाद से ही कांग्रेस (Congress) पार्टी मोदी सरकार पर हमलावर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को सबसे पहले पीएम मोदी को चिट्ठी लिखनी चाहिए. गहलोत ने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री (Narendra Modi) जी ने त्रिपुरा में रैली की थी, जहां किसी भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं हुई. कोविड की दूसरी लहर में पीएम ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं.
गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ से भाजपा एवं मोदी सरकार घबरा गई है. इसलिए स्वास्थ्य मंत्री राहुल गांधी को कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने हेतु पत्र लिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Corona alert: कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, लोग बूस्टर डोज लगवाएं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा