राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों के अंतराल के बाद गुरुवार से तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकताल से फिर से शुरू हुई. इस दौरान यात्रा में राहुल गांधी का अलग ही रूप देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी ढोल बजाते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 50वां दिन है. बीते रविवार को भारत जोड़ो यात्रा पर ब्रेक लग गया था. दिवाली की वजह से तीन दिन तक भारत जोड़ो यात्रा रुकी रही. इस बीच राहुल गांधी कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के लिए दिल्ली आए थे.
ये भी पढ़ें: MP News: सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए जाति विशेष को उकसाती दिखीं बीजेपी नेता, Video Viral