'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में चर्चित राहुल गांधी की टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-shirt)पर अब योग गुरु बाब रामदेव (Baba Ramdev On Rahul's T-shirt) ने टिप्पणी की है. मजाकिया अंदाज में राहुल पर टिप्पणी करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वो टी-शर्ट के अंदर इनर पहनते हैं.
बाबा रामदेव ने राहुल के तपस्वी वाले बयान पर भी तंज कसा और कहा कि 'भारत पुजारियों का ही नहीं तपस्वियों, ब्राह्मणों, अगड़े-पिछड़ों सबका देश है. राहुल गांधी यात्रा कर पुरुषार्थ कर रहे हैं, लेकिन ऐसे बयानों से देश जुड़ता नहीं, बल्कि टूटता है.'
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra: आखिर राहुल गांधी ने खोला राज, बताया क्यों सर्दी में भी पहन रहे हाफ टी-शर्ट ?