Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और अपने बड़े भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अपने पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और बेटे रेहान के साथ पहली बार शामिल हुईं. प्रियंका अपने पति और बेटे के साथ पैदल मार्च करते दिखाई दीं. भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पहुंची थी. बता दें इससे पहले कर्नाटक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) राहुल की इस यात्रा में शामिल हुई थीं.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में डर का महौल है, हमने उसके खिलाफ ये यात्रा शुरू की है. हमारे सामने सारे रास्ते बंद हैं. चुनाव का रास्ता बंद है. न्याय व्यवस्था पर दबाव डाल रखा है. ऐसे में हमने सड़क पर उतरने का फैसला किया. हमने सोचा जनता से गले मिलें, किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों की बात सुनें और उनसे जुड़ जाएं.
यह भी पढ़ें: Agni-3 Missile: बीजिंग और इस्लामाबाद को मिनटों में कर देगी तबाह ! इन खूबियों से लैस है अग्नि-3 मिसाइल...
बता दें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सचिन पायलट (Kamal Nath and Sachin Pilot) भी यात्रा में साथ चल रहे हैं, समर्थकों की भी भारी भीड़ है. राहुल की यात्रा मध्य प्रदेश के बोरगांव से शुरू हुई. मध्य प्रदेश में राहुल की यात्रा कुल 12 दिन तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: Supreme Court: EC नियुक्ति पर फंस गई मोदी सरकार! सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- इतनी सुपरफास्ट नियुक्ति क्यों?