Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ों यात्रा की शुरूआत तमिलनाडु (Tamilnadu) के कन्याकुमारी से हो चुकी है. गुरुवार को एक मैगा रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई. द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा. दोनों नेताओं ने तिरंगे को सलामी दी. यात्रा की शुरूआत से पहले बुधवार की सुबह राहुल गांधी ने अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के स्मृति स्थल श्रीपेरुंबुदूर में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पांच महीनों में 12 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश का सफर
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पांच महीनों में 12 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश से हो कर गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेस के नेता 3,570 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी PMCH पहुंच गए तेजस्वी, डॉक्टरों की लगाई जमकर क्लास
आईए अब यहां जानते हैं कि किन किन जगहों से भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी ....
तमिलनाडू के कन्याकुमारी शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा तिरुवनंतपुरम, कोची, निलंबूर, मैसूर, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव जामोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट, जम्मू, होते हुए आखीर में श्रीनगर पहुंचेगी. माना जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए एक तरफ एकता का संदेश दिया जाएगा तो दूसरी तरफ 2024 के लोकसभा चुनाव की राजनीतिक बिसात भी बिछाई जाएगी.