Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. यात्रा से उनका एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारी बारिश (heavy rain and storm) के बीच राहुल गांधी ने अपना भाषण जारी रखा. यह तस्वीर कर्नाटक के मैसूर (Mysore of Karnataka) की है. इसका वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने कहा कि गांधी जयंती की शाम मैसूर में मूसलाधार बारिश के बावजूद, राहुल गांधी ने लोगों की भारी भीड़ को संबोधित किया. यह साफ करता है कि भारत जोड़ो यात्रा को नफरत के खिलाफ भारत को एकजुट करने, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ बोलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य BJP और RSS द्वारा हिन्दुस्तान में फैलाई जा रही नफरत (hate) के खिलाफ खड़ा होना है. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर (Kanyakumari to Kashmir) तक चलेगी और किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी, जैसे आज यह बारिश भी हमें नहीं रोक पाई.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बोट रेसिंग में उतरे राहुल गांधी, क्या आपने वीडियो देखा?
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. गर्मी, तूफान, बारिश या ठंड से यह यात्रा नहीं रुकने वाली. इस नदी में आपको नफरत या हिंसा नहीं दिखेगी, सिर्फ प्यार और भाईचारा नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: तमिल लड़की से शादी करेंगे राहुल गांधी? यात्रा के दौरान आया रिश्ता