भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) सोमवार को श्रीनगर में खत्म हो गई, लेकिन इस बीच चर्चा में रहा उनका भाषण, जो उन्होंने बर्फबारी के बीच दिया. बर्फबारी होती रही और राहुल ने करीब 35 मिनट तक लोगों को (Rahul Gandhi speech amid heavy snowfall) संबोधित किया.
अपने भाषण के दौरान (Rahul Target Modi-Shah) राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस रही. राहुल ने कहा कि 'मोदी, शाह और आरएसएस हिंसा के दर्द को नहीं समझते. मैं समझता हूं क्योंकि मैंने हिंसा देखी है. कश्मीरियों और फौजियों की तरह मैंने भी अपनों को खोने का दर्ज सहा है.'
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra: बर्फ से खेलते नजर आए राहुल-प्रियंका, दिल को छू लेंगी भाई-बहन की तस्वीरें