कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन से होकर गुजरी. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) के पंडित और पुरोहित ने राहुल गांधी से महाकाल का रुद्राभिषेक और पूजन भी कराया. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul gandhi in mahakal temple) ने लाल रंग का शोला पहन रखा था. राहुल गांधी के मस्तक पर महाकाल का तिलक लगाया गया उन्होंने भगवान को पूजा के दौरान भांग वस्त्र आदि भेंट भी किए.
इसे भी देखें: Gujarat Election: गुजरात में थमा पहले फेज का चुनाव प्रचार, अब वोटर तय करेंगे किस्मत
चुनाव से पहले राहुल ने ठेका मत्था
राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा के दौरान उसी अंदाज में दिखे, जिस तरह उन्होंने पहले भी गुजरात चुनाव से पहले मंदिर-मंदिर जाकर भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा था.
राहुल का पीएम मोदी पर तंज
राहुल ने उज्जैन में एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी (rahul gandhi on pm modi) पर तंज कसते हुए कहा कि जो छोटे-छोटे लोग देश की सेवा करते हैं उन्हें कुछ नहीं मिलता, लेकिन जो मोदी की सेवा करते हैं उन्हें सबकुछ मिलता है.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan Politics: गद्दार' विवाद के बाद पहली बार साथ दिखे अशोक गहलोत और सचिन पायलट