कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से खुद की तुलना पर ऐतराज जताया है. दरअसल, दौसा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind singh Dotasra) ने राहुल की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा था कि या तो आजादी के लिए महात्मा गांधी आए थे या फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी आए हैं. इसी बीच राहुल ने डोटासरा को टोकते हुए कहा कि मेरी और गांधी जी की तुलना बिल्कुल गलत है.
राहुल बोले कि गांधी जी महान व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश की आजादी (Freedom) के लिए समर्पित कर दी, 12 साल जेल काटी और उनकी जगह कोई नहीं भर सकता. मेरा नाम भी उनकी जगह नहीं लेना चाहिए. राहुल ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और राजीव गांधी जी ने जो किया वो अच्छा था और हर सभा में कांग्रेस को पार्टी को ये नहीं दोहराना चाहिए. हमें जनता को ये बताना चाहिए कि हम उनके लिए क्या कर रहे हैं और आगे क्या करेंगे.