कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) राजधानी दिल्ली में हैं, जहां सोमवार को राहुल गांधी ने कई महापुरुषों की समाधि स्थल जाकर उन्हें नमन किया. राहुल गांधी राजघाट पहुंच, जहां उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) को श्रद्धांजलि दी. वहीं शांति वन देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (jawaharlal Nehru)को नमन किया.
राहुल गांधी पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajeev gandhi) की समाधि स्थल वीरभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी और शक्ति स्थल पहुंचकर अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira gandhi) को नमन किया. राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee) के समाधि स्थल राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर भी पहुंचे और देश के पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra: राहुल के साथ चलेंगे मायावती, अखिलेश और जयंत! कांग्रेस ने राजभर को भी भेजा न्योता