Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की करीब 3500 किलोमीटर लंबी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तमिलनाडु (Tamil Nadu) पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी श्रीपेरुमबुदुर (Sriperumbudur) में राजीव गांधी मेमोरियल (Rajiv Gandhi Memorial) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राहुल गांधी कन्याकुमारी (Kanyakumari) पहुंचेंगे. यहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी. यहां तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (CM MK Stalin) उन्हें राष्ट्रीय झंडा सौंपेंगे.
इसे भी पढ़ें: Opposition Unity: विपक्ष की 'महारैली' में एक साथ नजर आएंगे नीतीश, पवार, नायडू और ममता
खबरों की मानें तो यात्रा की शुरुआत के वक्त कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकती हैं. या फिर उनका कोई संदेश को पढ़ा जा सकता है. इस मौके पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की पैदल यात्रा देश के 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. कन्याकुमारी से कश्मीर तक की करीब 3,500 किलोमीटर लंबी यह यात्रा 150 दिनों में संपन्न होगी.
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका ने एकतरफा मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से पीटा, भारतीय टीम के लिए लगभग बंद हुए फाइनल के दरवाजे
खबर के मुताबिक यात्रा के दौरान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हर दिन करीब 6-7 घंटे चलेंगे. इस दौरान राहुल गांधी भी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलेंगे. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान अगले 150 दिनों तक राहुल गांधी रात में एक कंटेनर केबिन में सोएंगे. इसी कंटेनर में उनके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं.