Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र अंतिम दिन बुलढाणा जिले से आगे बढ़ी. इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर एक रैली में जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदिवासी को वनवासी बोलने पर निशाना साधा है. उन्होंने महाराष्ट्र में कहा कि आदिवासी भारत के असली मालिक हैं. राहुल गांधी ने बुलढाणा जिले में आदिवासी महिला वर्कर्स सम्मेलन संबोधित करते हुए कहा, ''कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के लिए वनवासी शब्द का प्रयोग किया, इन दोनों शब्दों का मतलब बिल्कुल अलग है. आदिवासी शब्द कहता है कि आप हिंदुस्तान के असली मालिक हैं और वनवासी शब्द कहता है कि आप सभी जंगल में रहते हैं.''
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के आदिवासियों को अधिकार देने वाले कानून को केंद्र सरकार ने कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, वन अधिकार अधिनियम, भूमि अधिकार, पंचायत राज अधिनियम और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे कानूनों कमजोर कर रही है. साथ ही दावा किया कि सरकार आने पर हम इस कानून को मजबूत करेंगे.
ये भी पढ़ें: Nepal Election: नेपाल में किसकी सरकार बनेगी ? यहां समझिए भारत पर नतीजों का क्या होगा असर ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों की जमीन लेकर अपने व्यापारी दोस्तों को देना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, ''आप आदिवासियों की संस्कृति और इतिहास को नहीं समझ रहे तो देश को नहीं समझ पाएंगे.''
ये भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election : पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस सत्ता में रहती तो 1 जीबी डेटा 5,000 रुपये मिलते