Bharat Jodo yatra: देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में यात्रा पर हैं..राहुल के स्वागत के दौरान समर्थकों का जोश हाई था. एक तरफ जहां लोग कंपकपा देने वाली ठंड और घने कोहरे के बीच घर से नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं करनाल में कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं ने भीषण ठंड में भी शर्ट उतारकर डांस (Shirtless Dance) किया.
कुछ कार्यकर्ता तो इतने उत्साहित थे कि उन्होंने बसों की छतों पर चढ़कर डांस का अद्भुत नजारा पेश किया. शर्टलेस होकर डांस करने वाले नेता और कार्यकर्ता सिर पर पिंक कलर साफा भी पहने हुए दिखे.