पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Gujarat) की कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कश्मीर (Kashmir) तक भारत जोड़ो यात्रा के बीच अब ख़बर है कि राहुल गांधी (rahul Gandhi) अगले साल एक और यात्रा की कोशिश में हैं जो नॉर्थ ईस्ट (North east) से गुजरात के कच्छ तक हो सकती है. प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार और भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान प्रभारी विभाकर शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल की दूसरी यात्रा का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. दूसरी भारत जोड़ो यात्रा का शुरुआती प्वाइंट पूर्वी भारत का अरुणाचल प्रदेश या मणिपुर हो सकता है.
अगर राहुल दूसरी यात्रा करते हैं तो वो करीब आठ महीने में ही सात हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा को पूरा कर लेंगे. विभाकर शास्त्री ने कहा कि हमारी कोशिश लोकसभा चुनाव से पहले दोनों यात्राओं के दौरान ज्यादा से ज्यादा इलाकों को कवर करने की है क्योंकि पहली यात्रा मे कुछ राज्य कवर नहीं हो सकेंगे. अहम ये है कि दूसरी यात्रा के दौरान राहुल मणिपुर, नागालैंड, मेघालय, असम, पश्मिी बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्यों को कवर कर सकते हैं. बता दें कि मौजूदा भारत जोड़ो यात्रा में राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3700 किलोमीटर दूरी तय कर रहे हैं जिसमें 12 राज्यों को कवर करने का प्लान है.