Rahul Gandhi : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब झारखंड पहुंच गयी है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पाकुड़ में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा लिया. झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ घंटों के भीतर वो अपने संसदीय सीट पांकुड पहुंचे और भारत जोड़ो यात्रा की अगुवानी की. इस दौरान राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र बच गया है हालांकि बीजेपी ने जनता की चुनी हुई सरकार को उखाड़ने की कोशिश की.
राहुल गांधी ने कहा कि ‘सीएम चंपई सोरेन निर्वाचित होकर यहां आए हैं। लड़ाई विचारधारा की है। उनके पास धन और एजेंसी हैं। जितना दबाव डालने की कोशिश कर सकते हैं करें, हमें फर्क नहीं पड़ता। हम बीजेपी से, आरएसएस से डरने वाले नहीं हैं। झारखंड की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि आप डरे नहीं, पीछे नहीं हटे, आपने अपनी सरकार बचाई।’
CM Kejriwal: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची सीएम केजरीवाल के घर, इस मामले में दे रही नोटिस