Bharat Jodo Yatra: शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत (Uddhav Thackeray's close friend Sanjay Raut) ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) भारत के प्रधानमंत्री (Prime minister) बनने के योग्य हैं. राउत ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना कोई भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा का मकसद घृणा और डर को दूर करना है और उनका उद्देश्य अपनी पार्टी के बैनर तले विरोधी दलों को एकजुट करना नहीं है.
संजय राउत ने कहा कि वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों से अलग राहुल गांधी अपना नेतृत्व कौशल दिखाएंगे और 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) के लिए एक बड़ी चुनौती बनेंगे, वह एक करिश्मा करेंगे. राउत ने कहा कि कांग्रेस के बारे में भाजपा गलत धारणा फैला रही है, लेकिन यह यात्रा राहुल के बारे में उनकी सभी मिथकों को तोड़ देगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress: गहलोत-पायलट को शशि थरूर की सलाह, 'हर राजनीतिक दल में गुटबाजी होती है, लेकिन... '